शीतगृह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ जिले के कई शीतगृहों के सामने ट्रकों और ट्रैक्टरों की कतारें लगी हैं। अधिकांश शीतगृहों ने भंडारण पूर्ण होने का बोर्ड लगा कर किसानों का आलू लेने से इंकार करना शुरू कर दिया है। जिससे किसान खासे परेशान हैं और आलू का दाम भी गिर रहा है। इसको देखते हुए उद्यान विभाग ने शीतगृहों की क्षमता के अनुसार अब तक हुए भंडारण का आंकड़ा जारी कर दिया है। केवल 25 फीसदी ही जगह शीतगृहों में बची है।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिन किसानों का आलू अभी तक शीतगृह में भंडारित नहीं हो पाया है, वह मै. एलबी नारायण शीतगृह मथुरा रोड, मै. बीबी दास कोल्ड स्टोरेज सहारा कलां, मै. आदि शक्ति कोल्ड स्टोरेज महुआ, मै. मां रेवती कोल्ड स्टोरेज नवानगर, मै. चौधरी राधा- कृष्ण कोल्ड स्टोरेज, ल्हौसरा खैर, मै. तनिष्क कोल्ड स्टोरेज नगला जार, मै. हरप्यारी देवी कोल्ड मई, मै. बौहरे चुन्नीलाल कोल्ड स्टोरेज हसनगढ़, मै. पराग आइस एंड कोल्ड स्टोरेज सहारनपुर कलां, मै. एके कोल्ड स्टोरेज एवं गोविंदम कोल्ड स्टोरेज इगलास जा सकते हैं। वहां आलू भंडारित करा सकते हैं। इन सभी शीतगृहों में आलू भंडारण के लिए स्थान उपलब्ध है।
अलीगढ़ मंडल में भंडारण की स्थिति
जिला शीतगृह क्षमता भंडारित भंडार प्रतिशत
अलीगढ़ 109 850376 मी.टन 658461 77.43
हाथरस 150 1280094 मी.टन 860255 67.20
एटा 18 1611188 मी.टन 82851 51
कासगंज 15 97805 मी.टन 73724 75
स्रोत : उद्यान विभाग की ओर से जारी आलू भंडारण की स्थिति।