Aligarh News:कार ने छात्राओं में मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, सड़क पर टेंपो का कर रहीं थीं इंतजार – Car Collided With Girl Students One Killed And Five Injured


छात्राओं को टक्कर मारने वाली कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवां क्षेत्र में छेरत के चंदौखा मोड़ स्थित अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सामने वाहन का इंतजार कर रही छात्राओं को ईको कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बीएससी की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हो गईं। दोपहर हुई दुर्घटना की खबर पर कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा। आनन-फानन सभी को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां एक छात्रा को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने ईको कार को चालक सहित पकड़ लिया है।

अलीगढ़ कॉलेंज ऑफ एजूकेशन के इंजीनियरिंग-मैनेंजमेंट कॉलेज की करीब दो बजे छुट्टी हुई थी। छात्राएं घर जाने के लिए जवां की तरफ से आ रहे टेंपो का इंतजार कर रही थीं। तभी दोपहर करीब सवा दो बजे अलीगढ़ की तरफ से ईको चालक जयप्रकाश निवासी नगौला अपनी ससुराल भरतरी भांकरी से अपने गांव नगौला आ रहा था। जैसे ही वह कॉलेज के पास आया तो स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में उसने गाड़ी  गलत साइड पर काट दी, जिससे कॉलेज के गेट के सामने खड़ीं छह छात्राएं इसकी चपेट में आ गईं। सभी छात्राएं घायल हो गईं। 

इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन और थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके  पर पहुंची और कॉलेज का स्टाफ भी मौके पर आ गया। आनन-फानन इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 18 वर्षीय अरसी पुत्री शमशाद वारसी निवासी फिरदौस नगर  थाना सिविल लाइंस की मौत हो गई। वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 

इस दुर्घटना में साहूरा, ताहिरा तारिक, सना अफाक, अलीसा अबरार, अल्फिया जावेद का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस सूचना पर एसपी सिटी, सीओ तृतीय, छात्र-छात्राओं के परिजन व तमाम छात्र-छात्रा पहुंच गए। सीओ तृतीय शिवप्रताप सिंह के अनुसार मामले में मृत छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी ईको चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना पर कॉलेज के डायरेक्टर मो. वसीम ने हादसे पर दुख जाहिर किया।

टिर्री चालक की इकलौती बेटी थी अर्शी, परिवार में कोहराम

इस दुर्घटना में मृत अर्शी के पिता शमशाद टिर्री चलाते हैं। वह अपनी इकलौती बेटी को टिर्री चलाकर पढ़ा रहे थे। होनहार बेटी की मौत की खबर पर शमशाद दंपती मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वे खुद को रोक न सके और फूट फूटकर रोने लगे। इसके अलावा अन्य घायलों के परिजन भी आ गए और वहां काफी देर तक कोहराम व चीख पुकार के हालात रहे। हालांकि सभी की हालत स्थिर है।

ससुराल में शादी से लौट रहा था ईको चालक

सीओ के अनुसार चालक जयप्रकाश ने पूछताछ में स्वीकारा है कि ससुराल में वह शादी समारोह में गया था। वहां से लौटते में यह दुर्घटना हुई। गाड़ी दिल्ली के नंबर से पंजीकृत है और दस्तावेज पूरे नहीं हैं।



Source link