Aligarh News:जवां से पकड़े गए तेंदुए को मोहंड रेंज में छोड़ा, सुमेरा दरियापुर में एक और तेंदुए की अफवाह – Leopard Caught By Jawan Released In Mohand Range


तेंदुआ को माेहंड रेंज में छोड़ दिया गया
– फोटो : वीडियो ग्रेब

ख़बर सुनें

अलीगढ़ के जवां में शनिवार को एक घर में घुसे तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे उत्तराखंड राज्य के बार्डर पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र में पड़ने वाले मोहंड रेंज में  छोड़ दिया। हालांकि तेंदुआ को पकड़ लेने के बाद भी इलाके के ग्रामीणों में अभी भी दूसरे तेंदुआ के मौजूद होने को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। 

सहारनपुर में शिवालिक के मोहंड रेंज में छोड़ा तेंदुआ
प्रभागीय वन अधिकारी दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि तेंदुआ को शासन की अनुमति पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र ( उत्तराखंड राज्य के बार्डर ) में छोड़ने का निर्देश मिला था। रविवार सुबह वन विभाग की टीम उसे लेकर सहारनपुर पहुंची। देर शाम उसे शिवालिक क्षेत्र के मोहंड रेंज में छोड़ दिया। तेंदुआ कहां से आया इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। तेंदुआ ज्यादातर गन्ना की बेल्ट वाले इलाकों मेरठ, बागपत, बरेली, ग्रेटर नोएडा आदि में पाए जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों में ही इन्हें सही से मीठा खाने के लिए मिलता है । ऐसा अनुमान है कि गन्ना क्षेत्र की बेल्ट से ही शायद यह तेंदुआ यहां आया हो । 

सुमेरा दरियापुर में तेंदुआ की अफवाह पर घंटों कवायद 
भले ही तेंदुआ को पकड़ लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दूसरे तेंदुआ के इलाके में मौजूद होने की आशंका है। इलाके के सुमेरा दरियापुर में रविवार को तेंदुआ के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम पहुंच गई और घंटों उसकी तलाश की । गांव के भोला खां ने अपने ट्यूबवेल के पास तेंदुआ होने की सूचना पुलिस को दी थी। भोला खां ने अपने ट्यूबवेल की किवाड़ों पर संदिग्ध पंजे के निशान देखकर शोर मचा दिया था। तेंदुआ के आने की आहट भर से ग्रामीणों में साफ तौर पर भय दिखाई पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ का परिवार भी साथ में था । खेतों में तेंदुआ के कुछ संदिग्ध पद चिन्ह भी दिखाई पड़े हैं। तेंदुआ के किसी पड़ोसी जिले से आने की संभावना जतायी जा रही है। वन विभाग की टीम मिले पद चिन्हों की मदद से खोजबीन कर रही है। भय के चलते रविवार को अधिकांश ग्रामीण खेतों और जंगल की ओर नहीं गए । अकेले जाने की हिम्मत न जुटा पाने पर लोग समूह के रूप में ही गए। 

ग्रामीणों को मशाल लेकर खेत में जाने की सलाह, बच्चों एवं जानवरों पर रखें नजर 
जवां क्षेत्र तेंदुआ आ जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है । इसे देखते हुए वन विभाग एवं जवां थाने की पुलिस ने आस-पास के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क किया । ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात में घर से बाहर न निकलें । रात को खेत पर जाना जरूरी है तो समूह में ही जाएं और मशाल हाथों में जरूर लें । आग से तेंदुआ पास नहीं आता । बच्चों एवं पालतू जानवरों पर भी नजर रखने को कहा गया है ।

विस्तार

अलीगढ़ के जवां में शनिवार को एक घर में घुसे तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे उत्तराखंड राज्य के बार्डर पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र में पड़ने वाले मोहंड रेंज में  छोड़ दिया। हालांकि तेंदुआ को पकड़ लेने के बाद भी इलाके के ग्रामीणों में अभी भी दूसरे तेंदुआ के मौजूद होने को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। 

सहारनपुर में शिवालिक के मोहंड रेंज में छोड़ा तेंदुआ

प्रभागीय वन अधिकारी दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि तेंदुआ को शासन की अनुमति पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र ( उत्तराखंड राज्य के बार्डर ) में छोड़ने का निर्देश मिला था। रविवार सुबह वन विभाग की टीम उसे लेकर सहारनपुर पहुंची। देर शाम उसे शिवालिक क्षेत्र के मोहंड रेंज में छोड़ दिया। तेंदुआ कहां से आया इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। तेंदुआ ज्यादातर गन्ना की बेल्ट वाले इलाकों मेरठ, बागपत, बरेली, ग्रेटर नोएडा आदि में पाए जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों में ही इन्हें सही से मीठा खाने के लिए मिलता है । ऐसा अनुमान है कि गन्ना क्षेत्र की बेल्ट से ही शायद यह तेंदुआ यहां आया हो । 

सुमेरा दरियापुर में तेंदुआ की अफवाह पर घंटों कवायद 

भले ही तेंदुआ को पकड़ लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दूसरे तेंदुआ के इलाके में मौजूद होने की आशंका है। इलाके के सुमेरा दरियापुर में रविवार को तेंदुआ के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम पहुंच गई और घंटों उसकी तलाश की । गांव के भोला खां ने अपने ट्यूबवेल के पास तेंदुआ होने की सूचना पुलिस को दी थी। भोला खां ने अपने ट्यूबवेल की किवाड़ों पर संदिग्ध पंजे के निशान देखकर शोर मचा दिया था। तेंदुआ के आने की आहट भर से ग्रामीणों में साफ तौर पर भय दिखाई पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ का परिवार भी साथ में था । खेतों में तेंदुआ के कुछ संदिग्ध पद चिन्ह भी दिखाई पड़े हैं। तेंदुआ के किसी पड़ोसी जिले से आने की संभावना जतायी जा रही है। वन विभाग की टीम मिले पद चिन्हों की मदद से खोजबीन कर रही है। भय के चलते रविवार को अधिकांश ग्रामीण खेतों और जंगल की ओर नहीं गए । अकेले जाने की हिम्मत न जुटा पाने पर लोग समूह के रूप में ही गए। 

ग्रामीणों को मशाल लेकर खेत में जाने की सलाह, बच्चों एवं जानवरों पर रखें नजर 

जवां क्षेत्र तेंदुआ आ जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है । इसे देखते हुए वन विभाग एवं जवां थाने की पुलिस ने आस-पास के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क किया । ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात में घर से बाहर न निकलें । रात को खेत पर जाना जरूरी है तो समूह में ही जाएं और मशाल हाथों में जरूर लें । आग से तेंदुआ पास नहीं आता । बच्चों एवं पालतू जानवरों पर भी नजर रखने को कहा गया है ।



Source link