Aligarh News:जमीन पर कब्जे के विवाद में तनाव, चार दबोचे – Tension In Land Possession Dispute Four Arrested


दबोचे गए
– फोटो : demo

विस्तार

जवां क्षेत्र में अनूपशहर रोड पर छेरत स्थित सीडीएफ के पास एक बेशकीमती जमीन पर कब्जे के विवाद में बृहस्पतिवार दोपहर तनाव हो गया। यहां कुछ कार सवार हथियारों संग पहुंचे और हथियार लहराते हुए एक-दो हवाई फायर भी किए। इससे वहां और तनाव पनप गया। खबर पर पुलिस दौड़ते हुए पहुंच गई। चार लोग हिरासत में लिए गए।

इस पूरे प्रकरण में जिले के एक दबंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा भाजपा नाम सुर्खियों में है। जो जिले के एक जनप्रतिनिधि के बेहद करीबी कहे जाते हैं। वहीं दूसरे पक्ष के साथ भी एक भाजपा नेता के नाम के समर्थन की चर्चा है। छेरत सीडीएफ के पास इरशाद खान की फैक्टरी के पास इलियास द्वारा खुद ही जमीन पर दीवार लगाई जा रही है। इरशाद द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस उन लोगों को थाने ले गई और शांति भंग में पाबंद कर दिया।

इसके कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के साथ गाडिय़ों में सवार होकर एक युवा नेता के साथ कुछ लोग और पहुंचे। हथियारों सहित पहुंचे इन युवकों ने वहां खुद के कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान हवाई फायर भी किए। इसी बीच फिर से तनाव की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। जहां बन्नादेवी नई बस्ती के फहद नाम के युवक को तमंचे सहित पकड़ लिया गया। जिसे जेल भेजा गया है।

वहीं दोनों ओर से हाजी इलियास, गुड्डू चाहत, मो.आरिफ को शांति भंग में पाबंद किया गया है। सीओ तृतीय शिव प्रताप सिंह के अनुसार मौके पर दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे। जिनमें जमीन की पैमाइश को लेकर विवाद हुआ था। इसमें किसी भाजपा नेता के किसी के पक्ष में होने या आने की जानकारी नहीं है। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर एक पक्ष के समर्थन में जिले के एक युवा भाजपा नेता युवाओं की भीड़ लेकर पहुंचे थे, जिसे लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं।



Source link