Aligarh News:एमएलसी का भाई बनकर लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल – Cheat People By Posing As Mlc Brother Police Arrested


पकड़ा गया ठगी का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ के भाजपा एमएलसी व जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह का भाई बताकर लोगों से ठगी करने वाला गांव अबू नासिरपुर निवासी शातिर बदमाश थाना पाली मुकीमपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल व बातचीत की रिकॉर्डिंग आदि को जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

पाली मुकीमपुर थानाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह कसाना ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के गांव नहल निवासी वीरेंद्र काका के घर के फोन पर एक शातिर कभी इंस्पेक्टर बनकर तो कभी खुद को एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह का भाई बताकर कई दिनों से फोन कर घर वालों को डरा रहा था। उनके बेटे शिवम का पुलिस से लफड़ा बताकर वीरेंद्र व उनकी पत्नी रीना देवी से 50 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची तो पुलिस अधीक्षक देहात पलास बंसल ने इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह कसाना के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे शातिर की तलाश में लगा दिया। 

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर लिया, जिनसे वह कॉल करता था। लोकेशन के आधार पर कुछ ही घंटों में पुलिस गांव अबू नासिरपुर पहुंच गई और यहां से विनीत कुमार पुत्र राजपाल सिंह को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और उसमें बातचीत की रिकार्डिंग आदि साक्ष्य जब्त कर लिए। पकड़े गए शातिर ने फर्जी तरीके से कॉल कर लोगों से ठगी की बात स्वीकार कर ली। विनीत के खिलाफ पाली मुकीमपुर थाने में अवैध हथियार रखने समेत कई धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।



Source link