एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
एएमयू में कक्षा आठ तक के स्टूडेंट्स का 14 जनवरी तक अवकाश पूर्व में घोषित था, अब कक्षा बारह तक की ऑफलाइन कक्षाएं भी 13 जनवरी तक स्थगित कर दी गईं हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल शिक्षा निदेशक प्रोफेसर असफ़र अली खान ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के मद्देनजर एएमयू स्कूलों में भी कक्षा 9 से बारहवीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाएं 10 से 13 जनवरी जनवरी 2023 तक स्थगित रहेंगी। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा एक से 8वीं की कक्षाएं 14 जनवरी, 2023 तक पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार पूरी तरह से निलंबित रहेंगी।