Aligarh News:दूसरे जिलों में मांगी गई हैं बसें, चुनाव में चलीं जाएंगी 120 रोडवेज, यात्री रहेंगे परेशान – Buses Sought In Other Districts 120 Roadways Run In Elections


रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

निकाय चुनाव के पहले चरण में चार मई को दूसरे जनपदों में होने वाले मतदान के लिए अलीगढ़ परिक्षेत्र से करीब 120 बसों की मांग की गई है। इन बसों के जरिए पुलिस फोर्स एवं मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों पर भेजा जाएगा। इससे बसों के लिए अक्सर परेशान रहने वाले यात्रियों की परेशानियां और भी बढ़ जाएंगी। 

रोडवेज अफसर दावा कर रहे हैं कि यात्रियों को इस दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं। अलीगढ़ में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है।दूसरे जनपदों में चार मई को मतदान होना इसके लिए प्रशासन ने रोडवेज से करीब 120 रोडवेज बसों की मांग की है। ऐसा होने से विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रही बसों की कमी हो जाएगी।

बसों की कमी होने से पहले से ही हाथरस, आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर मार्ग पर मुसाफिरों को जबरदस्त परेशानी हो रही है। घंटों इंतजार के बाद बसें मिलती है। इस बसों में सीट नहीं मिलती। अब उनकी यह परेशानी और भी बढ़ जाएगी। 

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा का दावा है कि बसों के चुनाव में चले जाने के बाद भी यात्रियों को दिक्कतें नहीं होने दी जाएगी। बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। जिस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी उन मार्गों पर पर्याप्त बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। अलीगढ़, बुद्ध विहार, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, नरौरा, अतरौली डिपो की बसों को भेजा जाएगा।



Source link