Aligarh News:दहशत में घरों पर लगे पोस्टर, जिसमें लिखा है- दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर – Posters On Houses In Panic Written Forced To Sell Houses Due To Fear Of Bullies


मकान पर लगा पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ में गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद डिप्टीगंज इलाका शराब पीकर दबंगई करने वाले युवकों की दहशत में है। इसी दहशत के क्रम में लोगों ने शुक्रवार को अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए। इस दौरान पोस्टर हटाने पहुंचे लैपर्डकर्मियों को विरोध कर लौटा दिया। बाद में इंस्पेक्टर ने पहुंचकर लोगों को समझाया और आरोपी गुट के दो युवक हिरासत में लिए। तब जाकर पोस्टर हटवाए गए।

इलाके की महिला कमलेश देवी की ओर से इस संबंध में अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई। जिसमें कहा गया कि इलाके में कुछ रंगबाज युवक नशे में दबंगई करते फिरते हैं। अपने घर पर बाहर से लोगों को बुलाते हैं और उन्हें नशा कराते हैं। राह चलती महिलाओं व बहन बेटियों से अभद्रता करते हैं। विरोध पर धमकी दी जाती है और बच्चों पर भी इसका असर पड़ता है। 

पूर्व में कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से आक्रोशित होकर इलाके में चार दर्जन से अधिक मकानों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए। शुरुआत में इस सूचना पर लैपर्डकर्मी पहुंचे तो उन्हें विरोध कर भगा दिया। बाद में इंस्पेक्टर गांधीपार्क वहां पहुंचे। 

उन्होंने लोगों को समझाया और महिला की ओर से दी गई तहरीर पर बिट्टू व सनी को मौके पर पकड़ लिया गया। साथ में दोनों पकड़े गए युवकों सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। तब जाकर ये पोस्टर हटे। इंस्पेक्टर ने बताया कि इन लोगों में पहले सेझगड़ा है। इसी क्रम में ये पोस्टर लगाए गए थे। मगर उन्हें समझा दिया गया। कार्रवाई की जा रही है।



Source link