Aligarh News:बसपा ने पर्यवेक्षक से की शिकायत, भाजपा प्रत्याशी कर रहे आचार संहिता उल्लंघन – Bsp Complained To Observer


बसपा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बसपा ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग पर्यवेक्षक को भाजपा प्रत्याशी के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की। बसपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी कहीं शाही भोज करा रहे हैं, तो कहीं गाड़ियों के काफिले  आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

पर्यवेक्षक को दिया हुआ शिकायत पत्र

अलीगढ़ बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर शिकायत की है। शिकायत पत्र में आरोप है कि निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष के प्रत्याशी बिना अनुमति के होर्डिंग और पोस्टर लगा रहे हैं। गाड़ियों का काफिला और शहर में जगह-जगह शाही भोज कराकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। 

उन्होंने  शिकायत में कहा कि बसपा प्रत्याशियों के कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं दी गई। बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद की गाड़ी से झण्डा भी उतरवा दिया। भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाए।



Source link