Aligarh News:बैंक मित्र ने छोड़ा एक पत्र- खातों से रुपए निकाल आईपीएल खेला, हारा, राजनीतिक लोगों ने धन ऐंठा – Bank Friend Left A Letter


बैंक मित्र का वायरल हो रहा एक पत्र
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के जीटी रोड नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कई करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। साथ में बैंक प्रबंधक व बैंक मित्र अपने-अपने घरों से गायब हैं। यह घटना बृहस्पतिवार शाम उस समय उजागर हुई, जब बैंक मित्र के परिवार को घर में उसकी ओर से छोड़ा गया एक पत्र मिला।

घटनाक्रम के अनुसार सुरेंद्र नगर मरघट वाली गली का सौरभ गुप्ता बैंक शाखा में बतौर बैंक मित्र कार्यरत था। वह घर से गायब है। उसके गायब होने और फोन बंद होने के बाद जब उसके परिवार ने खोज शुरू की तो उसके घर में ही एक पत्र मिला। जिस में कुछ लोगों के खातों से रुपये निकालने, उस रुपये से आईपीएल खेलने और हारने व कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा धन ऐंठने के चलते खुद व बैंक प्रबंधक के फंसने की बात का उल्लेख है। इसी के चलते घर छोड़कर जाने व आत्महत्या करने का उल्लेख है। इस सुसाइड नोट को पढ़कर परिवार ने तत्काल पुलिस को खबर दी। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई। 

इधर, लोगों को खबर लगने लगी तो तमाम ग्राहक बैंक शाखा पर पहुंच गए। सत्ताधारी नेताओं पर गबन कराने का आरोप, नेता बता रहे खुद को पीडि़त  बैंक मित्र व बैंक प्रबंधक के गायब होने की खबर पर तमाम ग्राहकों के बीच कुछ सत्ताधारी युवा नेता भी वहां पहुंच गए। इसी  बीच वह सुसाइड नोट भी सामने आ गया, जो बैंक मित्र सौरभ द्वारा अपने घर में छोड़ा गया है। उसे पढऩे के बाद सीधे सीधे भाजपा के युवा नेता व कुछ अन्स रसूखदारों की गर्दन फंसती नजर आई। हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं है, मगर यह पूरा गबन सत्ताधारी सरपरस्ती में आईपीएल सट्टे से जुड़ा और उसी सट्टे के फेर में गबन से जुड़ा नजर आ रहा है।

 



Source link