Aligarh News:बादल बरसे, किसान हुए हलकान, आफत में पड़ी जान – Clouds Rained Farmers Became Light Lives In Trouble


बारिश से बिछी फसल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ में मौसम पिछले कई दिनों से पल-पल रंग बदल रहा है। कभी तेज गर्मी शुरू हो जाती है तो कभी बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास होने लग जाता है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। दोपहर में सूरज की तपन ने लोगों को खासा परेशान किया। 

शाम के वक्त मौसम ने एक बार रुख बदला और आसमान में गरज के साथ बादल छा गए। थोड़ी देर में बारिश होने लगी। बेमौसम हुई बारिश से एक बार फिर किसान हलकान हो गए। बादलों के रुख को देखकर उनकी जान आफत में आ गई। उन्हें डर सताने लगा कि यदि तेज बारिश हुई तो खेतों में पकी पकाई फसल बर्बाद हो जाएगी। शाम से बारिश शुरू हुई तो तमाम किसानों की आंखों से आंसू टपक पड़े। मौसम के करवट लेने से मौसम में कुछ बदलाव आ गया और लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा। अभी हफ्ते भर पहले मौसम में परिवर्तन आया था। बारिश के साथ ही जिले में तमाम जगहों पर ओले भी पड़े थे। 

इससे किसानों की गेहूं और लाहा की फसल को काफी नुकसान हुआ था, जैसे- तैसे किसान फिर गेहूं की कटाई में जुट गए थे। मगर, बृहस्पतिवार शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली। शाम पांच बजे एकदम से मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। पहले तेज हवा चली, जिससे खेतों में गेहूं की कटी फसल बिखर गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। उसके बाद रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी। 

शाम छह बजे से बारिश शुरू हुई और रात नौ बजे तक हल्की-हल्की बूंदे टपकती रही। इससे खेतों में नमी आ जाएगी और गेहूं की बाली खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी। साथ ही गेहूं की कटाई में भी दिक्कत आएगी। उधर बारिश होने से एक बार फिर मौसम में नमी आ गई है और तापमान में हल्की गिरावट महसूस की गई है। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक बारिश होने की उम्मीद जताई है।



Source link