Aligarh News:आसमान में छाए बादल, हो सकती है बारिश, पड़ सकते हैं ओले, किसानों की बढ़ी धुकधुकी – Meteorological Department Expressed The Possibility Of Rain And Hailstorm


आसमान में छाए बादल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मध्यम बादल छाए रहने एवं 16 से 19 मार्च के मध्य स्थानीय स्तर पर ओलावृष्टी के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञानी डॉ. राम पलट सिंह ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.5 अधिक रहा एवं न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.7 रहा।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसानों की धुकधुकी बढ़ गई है और उन्हें बारिश से गेहूं, सरसों आदि फसलों को काफी नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। इन दिनों फसलों की कटाई का दौर चल रहा है।



Source link