Aligarh Mahotsav:अलीगढ़ की नुमाइश में सुधीर नारायण-कमाल खान गजल नाइट, आज के ये हैं प्रोग्राम – Sudhir Narayan Kamal Khan Ghazal Night At Aligarh Exhibition


अलीगढ़ नुमाइश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ की नुमाइश का रंगारंग आगाज हो गया है, जो 22 फरवरी तक चलेगी। नुमाइश में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के लिए कृष्णांजलि, कोहिनूर और मुक्ताकाश मंच हैं, जहां सुबह से लेकर रात तक प्रोग्राम चलते रहते हैं। 

9 फरवरी के ये हैं प्रोग्राम

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
  • दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कृष्णांजलि में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक सम्मेलन
  • दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कृष्णांजलि में आदर्श दम्पत्ति
  • शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक कृष्णांजलि में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
  • रात 9:30 से कृष्णांजलि में रसिया दंगल
  • शाम 7 बजे से कोहिनूर मंच पर सुधीर नारायण-कमाल खान गजल नाइट



Source link