Aligarh Mahotsav:अलीगढ़ की नुमाइश में होगा नाटक- सब गोलमाल है , आज के ये हैं प्रोग्राम – Sab Golmaal Hai A Drama In Aligarh Exhibition


अलीगढ़ नुमाइश गेट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ की नुमाइश का रंगारंग आगाज हो गया है, जो 22 फरवरी तक चलेगी। नुमाइश में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के लिए कृष्णांजलि, कोहिनूर और मुक्ताकाश मंच हैं, जहां सुबह से लेकर रात तक प्रोग्राम चलते रहते हैं। 

3 फरवरी के ये हैं प्रोग्राम

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कृष्णांजलि में स्थानीय निकाय सम्मेलन
  • दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कृष्णांजलि में आयुर्वेद सम्मेलन
  • शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक कृष्णांजलि में राइजिंग स्टार
  • रात 8:30 बजे से  कृष्णांजलि में नाटक सब गोलमाल है



Source link