Aligarh Exhibition:अलीगढ़ की नुमाइश में रेणुका पवार-अजय हुड्डा की हरियाणवी नाइट , आज के ये हैं प्रोग्राम – Renuka Pawar Ajay Hooda Haryanvi Night At Aligarh Exhibition


अलीगढ़ नुमाइश सांस्कृतिक कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ की नुमाइश का रंगारंग आगाज हो गया है, जो 22 फरवरी तक चलेगी। नुमाइश में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के लिए कृष्णांजलि, कोहिनूर और मुक्ताकाश मंच हैं, जहां सुबह से लेकर रात तक प्रोग्राम चलते रहते हैं। 

8 फरवरी के ये हैं प्रोग्राम

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
  • दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मुक्ताकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकार सम्मान
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कृष्णांजलि में उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ
  • दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कृष्णांजलि में सांस्कृतिक कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
  • शाम 6 बजे से 8 बजे तक कृष्णांजलि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुनरबाज
  • शाम 7 बजे से कोहिनूर मंच पर हरियाणवी नाइट रेणुका पवार और अजय हुड्डा



Source link