अलीगढ़ के 12वीं के स्टूडेंट ने जीता ISRO क्विज प्रतियोगिता, नितेश का यह है सपना…


अलीगढ़. किसी ने खूब कहा है, ‘मंज़िल उनको ही मिलती है, जिनके इरादे मजबूते होते हैं. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है’. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के नितेश कुमार ने. ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र नितेश ने हाल ही में इंडियन साइंस रिसर्च आर्गेनाइजेशन यानी आईएसआरओ के क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस क्विज कॉम्पीटिशन में नितेश ने देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस सफलता पर नितेश को इसरो और उनके स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) श्याम कुंतेल ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है.

अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित पीएसी निवासी नितेश ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि क्विज कॉम्पीटिशन में 50 प्रश्नों के जवाब देने थे. एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 40 सेकेंड का समय मिलता था. उत्तर पता होने पर बजर दबाने के बाद 40 सेकेंड के अंदर जवाब देना जरूरी था. दो चरणों में ऑनलाइन माध्यम से यह क्विज कॉम्पीटिशन करवाया गया था. इसमें कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की आकृति से नितेश दो अंकों से पीछे रह गये थे. इसलिए उन्हें कॉम्पीटिशन में द्वितीय स्थान मिला. जबकि, तृतीय स्थान दिल्ली के नितिन ने हासिल किया था.

स्पेस इंजीनियर बनने का है सपना
नितेश ने बताया कि उन्होंने इसी स्कूल से हाई स्कूल में 92 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की थी. उनका सपना स्पेस इंजीनियर बनने का है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए वो अभी से केंद्रीय बाल वैज्ञानिक योजना (केवीपीवाई) के तहत तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि, इसमें 12वीं कर रहे, या 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं. पिछले वर्ष मई महीने में यह परीक्षा हुई थी. हालांकि, तब नितेश इसमें शामिल नहीं हो सकते थे. अब वो इसमें शामिल होंगे जिसके लिए वो सेल्फ स्टडी कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 16:34 IST



Source link