अखिलेश का नाम लिए बगैर शिवपाल का बड़ा हमला, कहा- सैफई की बर्बादी का जिम्मेदार कौन; हर कोई जानता है


इटावा: उत्तर प्रदेश की सियासत में चाचा-भतीजे की जुबानी जंग अब खुलकर सामने आने लगी है. पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह ने एक बार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और बगैर नाम लिए कहा कि आखिर सैफई की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है, यह हर कोई जानता है. सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में धरना दे रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने बगैर नाम लिए अखिलेश यादव को सैफई की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया.

शिवपाल सिंह यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता. आप सबको यह बात भलीभांति पता है कि किसकी वजह से सरकार नहीं बनी. हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी, फिर भी वो सरकार न बना पाए तो मैं क्या करूं. अगर हमें ही जिम्मेदारी दे देते तो हर मंडल में एक-एक सीट दे देते और एक हेलिकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते.

सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के मसले पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. यह यूनिवर्सिटी मुलायम सिंह यादव का सपना था और वे इस बर्बाद होते नहीं देख सकते. सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में चल रहे कर्मियों के धरना-प्रदर्शन में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने पहुंचकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने धरनास्थल पर कुलपति को बुलाकर बात की लेकिन बात नहीं बन सकी.

शिवपाल यादव ने कहा कि वे उच्च शिक्षा चिकित्सा मंत्री से फोन पर बात कर चुके हैं और अब मुख्यमंत्री से मिलकर इस विश्विद्यालय को बचायेंगे. सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी को प्रशासनिक अधिकारी बर्बाद करने पर उतारू हैं. इस अस्पताल को बनाना नेताजी का सपना था. इसको हम बर्बाद नहीं होने देंगे. हफ्ते-15 दिन में अब राउंड करेंगे. उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाते हुए धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मियों से कहा कि आप लोग डटे रहो. हम आपके साथ हैं. हमारे कहने से यहां पर कोरोना के समय मुख्यमंत्री ने दौरा किया था, अब फिर से समय आ गया है कि मुख्यमंत्री को यहां आने की जरूरत है.

बता दें कि सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में सुरक्षा की कमान संभाले पूर्व सैनिक कल्याण निगम सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने सोमवार को यूनिवसिर्टी के प्रशासनिक भवन के सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का एलान कर दिया था. यूनिवसिर्टी में पूर्व सैनिक कल्याण निगम एजेंसी के माध्यम से 384 पूर्व सैनिक सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. इसके अलावा करीब 200 वार्ड बॉय व लिफ्ट ऑपरेटर व सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. अब एक सितंबर 2022 से नए ठेकेदार को ठेका दिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 200 प्राइवेट गार्ड लगाए जाएंगे.

Tags: Etawah news, Uttar pradesh news



Source link