


मथुरा, 7 अप्रैल 2021, (आरएनआई)। आँल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन द्वारा जनपद में संगठन को मजबूती देने में भरसक प्रयास करने में जुटी हुई है, बीते कुछ समय पूर्व नियुक्त हुए एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष वक़ार अहमद फराज़ संगठन को जन-जन तक पहुंचाने व क्षेत्र के प्रत्येक गली मोहल्लों तक संगठन की उपस्थिति दर्ज कराने में आम लोगों को संगठन की कमेटी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष वकार अहमद फ़राज़ ने संगठन की मजबूत पकड़ की कवायद में जनपद के युवा जुझारू लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाने के साथ ही संगठन से जोड़ने श्रृंखला में शहर के अजहरुद्दीन उस्मानी को एआईएमआईएम का जिला सचिव मनोनीत किया है, अजहरुद्दीन उस्मानी को जिला सचिव नियुक्त किये जाने पर एआईएमआईएम पार्टी के महासचिव हाफिज शादाब रजी, जिला सचिव वसीम अकरम, जिला संगठन मंत्री जर्रार अली, जिला महामंत्री हाफिज आफताब आलम सहित अन्य समस्त कार्यकर्ताओं ने शुभकामना एवं बधाई दी है ।
more recommended stories
Allahabad High Courts directive to UP government, said- consider putting full lockdown in more infected cities
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते.
लोकभवन में अधिकारियों को हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री योगी हुए आइसोलेट
लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में मंगलवार.
उप्र के अधिक संक्रमित नगरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करे सरकार: हाईकोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश मे.
Corona की वैक्सीन लगवाने से नहीं टूटेगा रोजा, फिरंगी महल ने जारी किया फतवा
फतवे में लोगों से कोरोना वैक्सीन.