AIIMS Gorakhpur Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, AIIMS गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर शुरू है एवं उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 19 दिसंबर तक का समय दिया गया है. भर्ती के माध्यम से एम्स गोरखपुर में प्रोफ़ेसर, एडिशनल प्रोफ़ेसर, एसोसिएट प्रोफ़ेसर और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद भरे जाएंगे.
भर्ती के लिए 5-11 नवम्बर के रोज़गार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. जिसके अनुसार इस अभियान के तहत एम्स गोरखपुर में प्रोफ़ेसर 28, के एडिशनल प्रोफ़ेसर के 21, एसोसिएट प्रोफ़ेसर के 18 एवं असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 25 पद भरे जाएंगे.
निर्धारित आयु सीमा
प्रोफेसर एवं एडिशनल प्रोफेसर प्रोफ़ेसर पदों के लिए अधिकतम 58 एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आपके शहर से (गोरखपुर)
कैसे करें आवेदन
- पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं.
- अब भर्ती सेक्शन पर जाकर संबंधित पदों के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवेदन पत्र भरें.
- अब अनिवार्य दस्तावेज़ एवं सर्टिफिकेट्स को आवेदन पत्र के संलग्न करें और एक लिफ़ाफ़े के ऊपर पद का नाम और विभाग लिखकर पैक करें.
- इसके बाद, ‘Recruitment Cell (Academic Block), All India Institute of Medical Sciences Gorakhpur, Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008’ के पते पर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेज दें.
- ध्यान दें कि आवेदन पत्र 19 दिसंबर शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए.
सैलरी
प्रोफेसर – 2,20,000
एडिशनल प्रोफ़ेसर – 2,00,000
एसोसिएट प्रोफ़ेसर – 1,88,000
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर – 1,42,000
ये भी पढ़ें-
IBPS SO Recruitment 2022: PNB सहित इन 10 बैंकों में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी
PGCIL Recruitment 2022: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में इन 800 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, 1.20 लाख है सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gorakhpur AIIMS, Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 19:10 IST