Agra News:फ्लाइट पर बढ़ा भरोसा, खेरिया हवाई अड्डे से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या हुई दोगुनी – Number Of People Travelling By Flight From Kheria Airport Agra Has Doubled


खेरिया एयरपोर्ट के बाहर खड़े यात्री (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आगरा से मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल और लखनऊ की हवाई उड़ानें जब लगातार बिना किसी रुकावट के आईं तो महज आठ महीने के अंदर ही आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या दो गुनी हो गई। यात्रियों का भरोसा खेरिया हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों पर बढ़ा है, जिससे पहले से टिकटों की बुकिंग कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले कभी भी मुंबई, भोपाल, लखनऊ की उड़ानें बंद हो कर बिना प्रचार के कभी भी शुरू हो रही थीं, लेकिन इस बार यह अप्रैल से अनवरत जारी हैं, जिसका असर हवाई यात्रियों की संख्या पर पड़ा है और महीने दर महीने इनकी संख्या बढ़ रही है।

आठ माह में 85 हजार ने की हवाई यात्रा

बीते साल अप्रैल से नवंबर के आठ महीनों में खेरिया एयरपोर्ट से 43,894 यात्रियों ने सफर किया है, जबकि इसी अवधि में इस साल यात्रियों की संख्या 95 फीसदी बढ़कर 85,575 हो गई। खेरिया एयरपोर्ट से अकेले नवंबर माह में ही बीते साल 7090 यात्री आए थे, जबकि इस बार नवंबर में 10379 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। नवंबर के महीने में ही 46.3 प्रतिशत यात्री बढ़ गए। खेरिया हवाई अड्डे पर बेंगलुरू और मुंबई की उड़ानें पहले ही दिन से फुल चल रही हैं, जबकि अब भोपाल और लखनऊ की उड़ान में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

ग्वालियर, कानपुर, प्रयागराज से पीछे है आगरा

घरेलू हवाई अड्डों की श्रेणी में आगरा हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ाने में दूसरे नंबर पर रहा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बरेली एयरपोर्ट पर हुई है। जहां 96.7 फीसदी यात्री बढ़े, जबकि आगरा में इनकी संख्या 95 फीसदी रही है। इसके बाद भी यात्रियों की संख्या के लिहाज से ग्वालियर, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहर आगरा से कहीं आगे हैं। 

बरेली में एक लाख से ज्यादा, जबकि ग्वालियर में 1.38 लाख हवाई यात्री सफर कर रहे हैं। प्रयागराज में आगरा से चार गुना ज्यादा और गोरखपुर में पांच गुना ज्यादा हवाई यात्री पहुंच रहे हैं, जबकि ताजमहल के शहर में इन शहरों से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिहाज से आगरा इन सभी शहरों के कुल पर्यटकों की संख्या से भी ज्यादा है, लेकिन आगरा इन शहरों से काफी पीछे है।

रफ्तार पकड़ी, पर दूसरों से पीछे है आगरा

एयरपोर्ट 2021 वर्ष2022 वर्ष
आगरा43,89485,575
बरेली51,9571,02,193
ग्वालियर98,6351,38,186
प्रयागराज2,66,1153,78,732
गोरखपुर 3,95,2504,70,797

एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर एए अंसारी ने बताया कि कभी भी उड़ान बंद होने और फिर शुरू होने से लोगों को पहले भरोसा नहीं था पर अब लगातार संचालन से टूर ऑपरेटर और यात्री विमान सेवाओं का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाए तो कनेक्टिविटी के साथ यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित उछाल आ सकेगा।

विस्तार

आगरा से मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल और लखनऊ की हवाई उड़ानें जब लगातार बिना किसी रुकावट के आईं तो महज आठ महीने के अंदर ही आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या दो गुनी हो गई। यात्रियों का भरोसा खेरिया हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों पर बढ़ा है, जिससे पहले से टिकटों की बुकिंग कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले कभी भी मुंबई, भोपाल, लखनऊ की उड़ानें बंद हो कर बिना प्रचार के कभी भी शुरू हो रही थीं, लेकिन इस बार यह अप्रैल से अनवरत जारी हैं, जिसका असर हवाई यात्रियों की संख्या पर पड़ा है और महीने दर महीने इनकी संख्या बढ़ रही है।

आठ माह में 85 हजार ने की हवाई यात्रा

बीते साल अप्रैल से नवंबर के आठ महीनों में खेरिया एयरपोर्ट से 43,894 यात्रियों ने सफर किया है, जबकि इसी अवधि में इस साल यात्रियों की संख्या 95 फीसदी बढ़कर 85,575 हो गई। खेरिया एयरपोर्ट से अकेले नवंबर माह में ही बीते साल 7090 यात्री आए थे, जबकि इस बार नवंबर में 10379 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। नवंबर के महीने में ही 46.3 प्रतिशत यात्री बढ़ गए। खेरिया हवाई अड्डे पर बेंगलुरू और मुंबई की उड़ानें पहले ही दिन से फुल चल रही हैं, जबकि अब भोपाल और लखनऊ की उड़ान में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

ग्वालियर, कानपुर, प्रयागराज से पीछे है आगरा

घरेलू हवाई अड्डों की श्रेणी में आगरा हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ाने में दूसरे नंबर पर रहा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बरेली एयरपोर्ट पर हुई है। जहां 96.7 फीसदी यात्री बढ़े, जबकि आगरा में इनकी संख्या 95 फीसदी रही है। इसके बाद भी यात्रियों की संख्या के लिहाज से ग्वालियर, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहर आगरा से कहीं आगे हैं। 



Source link