Agra Crime:15 दिन में भी नहीं सुलझी बीटेक छात्र की मौत की गुत्थी, उलझे हुए हैं ये सवाल – Btech Student’s Death Mystery Not Resolved Even In 15 Days, Police Is Probing


छात्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में बीटेक छात्र रमन यादव की मौत की गुत्थी 15 दिन में भी नहीं सुलझ सकी है। परिजन बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या और हत्या, दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मिली थी लाश 

फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव दहेलिया निवासी रमन यादव (22) पुत्र अरविंद कुमार खंदारी कैंपस से बीटेक कर रहा था। वह तृतीय वर्ष का छात्र था। उसने पढ़ाई के लिए खंदारी क्षेत्र में किराये पर कमरा लिया था। उसके साथ चचेरी बहन भी रहती थी। वह भी पढ़ाई कर रही है। 15 मार्च को रमन परीक्षा देने की कहकर निकला था। वह लापता हो गया था। परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। 17 मार्च को छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर एक प्लाट में उसकी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन की हड्डी टूटना आया था। वहीं मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया।

दर्ज कराया गया था हत्या का मुकदमा 

चचेरे भाई राहुल यादव ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना को 15 दिन हो चुके हैं। मगर, पुलिस की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। पुलिस भाई की आत्महत्या पर जोर दे रही है। मगर, रमन ऐसा नहीं कर सकता। वह पुलिस आयुक्त से भी मिल चुके हैं। शुक्रवार को थाना न्यू आगरा पुलिस से मिले। मगर, उनसे हर बार जांच की बात कहकर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें – Vande Bharat Express: भोपाल से दिल्ली के बीच तीन बार बदलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार, ये हैं स्टॉपेज

 

परिजन के सवाल

– मथुरा का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिससे घटनास्थल से 400 मीटर दूर रमन अकेला जाता दिख रहा है। मगर, उसके बाद के फुटेज नहीं है। रास्ते में उसके साथ कोई घटना हो सकती है।

– अगर, आत्महत्या करनी थी तो इतनी दूर क्यों जाता। उसने बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन भी किए थे। फुटेज मेें भी खुशी से जाता दिखा।

– सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर, वो तनाव में होता तो कभी अपने भाई और बहन को तो बताता।

– घर में किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं है। अगर, रुपये की परेशानी थी तो पिता और मां से बात क्यों नहीं की।

– पुलिस ने रमन के दोस्तों से पूछताछ नहीं की। एक दोस्त के साथ वो आठ दिन के लिए बाहर गया था। तब भी कुछ हो सकता है, पुलिस पूछताछ क्यों नहीं कर रही है।

– रमन की गर्दन की हड्डी कैसे टूट गई, इस सवाल का पुलिस के पास कोई जवाब क्यों नहीं है।

पुलिस बोली

थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हत्या हुई या फिर आत्महत्या की, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मगर, छात्र के मोबाइल का डाटा डिलीट मिला है। इसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। परिचित और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। विसरा रिपोर्ट भी मिलना बाकी है। उसका इंतजार किया जा रहा है।

 



Source link