Agra:आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88वां दीक्षांत समारोह इस खास दिन, राजभवन से प्रस्तावित तारीख दी गई – Convocation Of Dr. Bhimrao Ambedkar University On 14 April In Agra


डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजभवन से विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह कराने के लिए 14 अप्रैल प्रस्तावित तारीख दी गई है। इस दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती भी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह कराया जाएगा। यह दीक्षांत समारोह गत वर्ष ही हो जाना चाहिए था पर विभिन्न कारणों से हो नहीं पाया। अब राजभवन की ओर से प्रस्तावित तारीख दिए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी दे दी गई है।

आयोजन समिति के अलावा स्वागत, निमंत्रणपत्र व अतिथि समन्वय समिति, योग्यता निर्धारण व चल वैजयंती रखरखाव समिति, मंच सज्जा समिति, अनुशासन व पास व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, सभागार व्यवस्था समिति आदि का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति में संयोजक, सह संयोजक के अलावा सदस्य भी रखे गए हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि अभी राजभवन की ओर से दी गई प्रस्तावित तारीख के अनुरूप दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक के बाद समारोह की तारीख विधिवत रूप से घोषित की जाएगी। पदक धारकों की सूची तैयार किए जाने का काम शुरू करा दिया गया है। सूची तैयार होने के बाद उसे जारी कर आपत्तियां मांगी जाएंगी।



Source link