Agniveer Bharti 2023:प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए युवाओं के पास आज आखिरी मौका, जान लें ये बातें – Agniveer Bharti 2023: Today Is The Last Chance For The Youth To Verify The Certificates, Know These Things


वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर सेना भर्ती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अग्निवीर भर्ती में उत्तीर्ण 554 युवाओं को गुरुवार को छावनी स्थित सेनाभर्ती कार्यालय बुलाया गया था। इसमें 385 युवा सेना भर्ती कार्यालय पहुंचे। इस दौरान युवाओं के प्रमाणपत्रों की जांच की गई और उन्हें डीएम ऑफिस से प्रमाणपत्र के सत्यापन कराने का निर्देश दिया। वहीं जो युवा बृहस्पतिवार को नहीं पहुंचे उन्हें शुक्रवार तक का मौका दिया गया है।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने बताया कि सभी युवाओं के डीएम ऑफिस से प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद सोमवार को प्रमाणपत्रों की फिर से जांच की जाएगी। इसके  बाद अभ्यर्थियों को नई रिपोर्टिंग की तारीख बताई जाएगी। पूर्वांचल से कुल 554 अभ्यर्थी अग्निवीर की परीक्षा में सफल हुए हैं। सेना भर्ती के लिए वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया के युवक शामिल हुए थे। 



Source link