हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में देश के पहले 12 ज्योतिर्लिंगों वाले शिवधाम का नींव पत्थर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखा।
मंडी, 28 फरवरी 2021, (आरएनआई)। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में देश के पहले 12 ज्योतिर्लिंगों वाले शिवधाम का नींव पत्थर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखा। इस दौरान पहली बार पर्यटन विभाग ने दो मिनट के एनिमेटिड वीडियो से शिवधाम के स्वरूप के अद्भुत दर्शन भी करवाए। जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर कांगनीधार में तीन से चार साल के भीतर 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में इस शिवधाम को विकसित किया जाएगा। 150 करोड़ रुपये के इस शिवधाम का डिजाइन ‘ओम’ की आकृति में है। इसे 960 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बनाया जाएगा। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा