‘आशनाई…पार्टी और खौफनाक बदला’:पहले बेरहमी से पीटा…प्राइवेट पार्ट काटा, फिर चाकू से गोदा, जानें पूरी कहानी – Brutal Murder Of Young Man In Kanpur, Private Part Cut Off, Injury Marks On Body, Fear Of Murder In Ashnai


कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे खेत में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारों ने पिटाई के बाद चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। चेहरे व शरीर में चोट के निशान मिले हैं।

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर लिया। दो दिन बाद युवक की बरात जानी थी। हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है।

इटर्रा ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी परमेंद्र कुमार 28 की माता ज्ञानवती और पिता राजू की मौत के बाद उसका पालन पोषण बुआ ज्ञानवती निवासी जसरा, थाना साढ़ किया था। वर्तमान में गांव निवासी दादा प्रताप नारायण के साथ रहता था। परमेंद्र की आगामी 11 जून को बरात जानी थी।



शाम को टहलने निकला, फिर हुआ लापता

परिजनों के मुताबिक बुधवार को घर में घानगीत की रश्म थी। शाम करीब छह बजे वह घर से गांव में टहलने के लिए निकला था। इसके बाद लापता हो गया। गुरुवार सुबह नंदना चौकी क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे गांव निवासी नीलम यादव के खेत में उसका शव पड़ा मिला।


बेरहमी से पिटाई के बाद काटा प्राइवेट पार्ट

खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। हत्यारों ने युवक की बेहरमी से पिटाई की और चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले।


शराब की शीशी और दो डिस्पोजल गिलास बरामद

फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को शव के पास से खून से सना चाकू मिला है। घटनास्थल के पास शराब की शीशी व दो डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले साथ में बैठकर शराब पार्टी की। नशे में होने पर परमेंद्र की हत्या करने कर दी।


फोरेंसिक टीम ने जुटाए हैं साक्ष्य

एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में आशनाई में हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा जल्द किया जागा।




Source link