आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन दिवस का हुआ आयोजन

हरदोई, 2 मार्च 2021, (आरएनआई)। हरदोई जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वज़न दिवस का आयोजन किया गया ।शासन से निर्देश हैं कि अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को वजन मनाया जाएगा एवं माह के प्रथम बुधवार को वज़न दिवस के दौरान चिन्हित सैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नज़दीकी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कराया जाएगा ।जिसके क्रम में आज सभी केंद्रों पर यह आयोजन किया गया है।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वजन दिवस को सफल बनाने के लिए मुख्यालय से जनपद को3930 स्टेडियोमीटर एवं 2995 बच्चों की वजह मशीन उपलब्ध कराई गई है ।यद्यपि एडल्ट वज़न मशीन और इन इनफैंटोमीटर की आपूर्ति अभी नहीं हुई है किंतु उपलब्ध संसाधनों से वज़न दिवस को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है