


नई दिल्ली। आखिरकार 132 साल बाद सरकार ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपने सैन्य डेयरी फार्मों को बंद कर दिया है। इन्हें बंद करने का फैसला लगभग तीन साल पहले लिया गया था, जिसे बुधवार से लागू किया गया है। सरकार ने इन सैन्य फार्म को बंद करने के पीछे देशभर में बढ़ते दूध के कारोबार को बताया है। दूध का कारोबार इतना बड़ा हो गया है कि सेना को खुद के डेयरी फार्म की आवश्यकता नहीं है। सेना को अब प्राइवेट डेयरी के जरिये दूध मुहैया कराया जा सकता है। देश भर के मिलिट्री डेयरी फार्मों को बंद करने के फैसले ने सैन्य कर्मियों ही नहीं बल्कि इन फार्मों में कार्यरत हजारों सिविल कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों को भी चिंता में डाल दिया है।
आज से बंद किए गए 39 सैन्य फार्म अंबाला, कोलकाता, श्रीनगर, आगरा, पठानकोट, लखनऊ, मेरठ, इलाहाबाद और गुवाहाटी जैसे शहरों में 20 हजार एकड़ से अधिक रक्षा भूमि में फैले हुए हैं। इन्हें औपचारिक रूप से बंद करने के लिए दिल्ली कैंट स्थित सैन्य फार्म में एक समारोह आयोजित किया गया। सैन्य फ़ार्म बंद होने से 25 हजार से अधिक मवेशियों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और विभिन्न राज्य सरकारों को पालने के लिए दिया जाएगा। इन सैन्य फार्मों से सेना को 21 करोड़ लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति होती थी, जो कुल आवश्यकता का 14% हिस्सा है। सेना ने अपनी बाकी जरूरत के दुग्ध उत्पाद स्थानीय स्तर पर खरीदे। मौजूद मवेशियों में फ्राइज़वाल गाय, डच होलस्टीन फ्रेज़ियन और भारतीय साहीवाल नस्ल के क्रॉस ब्रीड शामिल हैं।अविभाजित ब्रिटिश भारत में सेना के जवानों को शुद्ध और निरंतर गायों के दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सैन्य फार्म स्थापित किए गए थे। 1 फरवरी, 1889 को इलाहाबाद में पहला सैन्य फार्म स्थापित किया गया था। इसके बाद बड़ी संख्या में सैन्य फार्म स्थापित किए गए। आजादी के समय सेना की वर्तमान मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी कमान में 100 से अधिक सैन्य फ़ार्म थे। पूर्वी कमान और उत्तरी कमान का गठन होने के साथ ही अतिरिक्त सैन्य फार्म इकाइयां शुरू की गईं।
more recommended stories
एटा: सिपाही ने कर ली दूसरी शादी, पहली पत्नी बच्चे को लेकर पहुंची एसपी ऑफिस
सिपाही ने कर ली दूसरी शादी,.
दिल्ली में गर्मी और उमस से राहत तो प्रदूषण बढ़ने से सांस लेना होगा दूभर …
नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
नाइट कर्फ्यू के कारण रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगे मंदिर व सात कोसीय गिरिराज परिक्रमा
कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के.
Ayodhya: The work of filling the foundation of Ram temple will be completed by September panso
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की.