आजमगढ़. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उपचुनाव प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपना नामांकन कर दिया है. जबकि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव ने भी अपना पर्चा दाखिल किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज नामांकन के आखिरी दिन उनके नाम का ऐलान किया है. निरहुआ के नामांकन के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने कहा, आजमगढ़ की जनता से यही कहना चाहूंगा कि आपने जाति, धर्म और विचारधारा के लिए कई बार वोट दिया है. इस बार अच्छा मौका मिला है क्योंकि ये उपचुनाव है. आप मुझे एक मौका दीजिए अगर दो साल में मैंने बाकि लोगों से अच्छा काम नहीं किया तो बदल देना.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सामाजिक समीकरण के हिसाब से मुझे लगता है कि इस बार बीएसपी से सीधी टक्कर होगी. इस क्षेत्र को अखिलेश यादव छोड़ गए हैं. किसी में भी बीजेपी को टक्कर देने की शक्ति नहीं है.
आजमगढ़ की जनता से यही कहना चाहूंगा कि आपने जाति, धर्म और विचारधारा के लिए कई बार वोट दिया है। इस बार अच्छा मौका मिला है क्योंकि ये उपचुनाव है। आप मुझे एक मौका दीजिए अगर 2 साल में मैंने बाकि लोगों से अच्छा काम नहीं किया तो बदल देना: BJP उपचुनाव उम्मीदवार दिनेश लाल यादव, आजमगढ़ pic.twitter.com/bZSqKNJ6Os
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
बीजेपी वंशवाद की राजनीति को इस बार हराएगी. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस बार परिश्रम की पराकाष्ठा कर आजमगढ़ में भाजपा का कमल खिलाएंगे.
Azamgarh, UP | They (BJP) may have competition from people who will stand second. But there is no competition for the first post which was, is & always be SP party’s. Nobody but SP has a stronger hold here: Dharmendra Yadav, SP Lok Sabha by-poll candidate after filing nomination pic.twitter.com/lj4wyaKtcZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
दरअसल, आजमगढ़ उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने ऐन वक्त पर बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया. इसके बाद धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ पहुंचे है. नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव आता है तो महंगाई घटती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है. तो हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है. मेरी ये खुशनसीबी है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, ये अब तक का इतिहास है और हमारा ये इतिहास लगातार बरकरार रहेगा. बता दें कि बसपा की ओर से गुड्डू जमाली पहले ही अपना नामांकन कर चुके हैं.
निरहुआ को मिली थी अखिलेश यादव से हार
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर पर ताल ठोकी थी, लेकिन वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुकाबले में 2 लाख 59 हजार 874 वोटों से हार गए थे. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मैनपुरी की कहरल सीट से चुनाव जीतने के बाद सपा प्रमुख ने आजमगढ़ सीट को छोड़ दिया है. इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, Azamgarh Police, BJP State President Swatantra Dev Singh, Election News, Nirhua, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 14:49 IST