आगरा ज़ोन के ADG राजीव कृष्ण जब बने शिक्षक, स्कूली छात्रों को दिये सफलता के ‘गुरु मंत्र’


हरिकांत शर्मा

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण गुरु की भूमिका में नजर आए. गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय में स्कूल के बच्चों के साथ खुलकर संवाद किया और उनको सफलता के गुरु मंत्र दिये. सेंट विंसेंट गर्ल हाई स्कूल, सेंट पाल्स इंटर कॉलेज और सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एडीजी राजीव कृष्ण से मुलाकात कर करियर बनाने संबंधी कई सवाल किए. साथ ही छात्र-छात्राओं ने पुलिस के काम करने के तरीके के बारे में भी जाना. एडीजी ने छात्रों को गाइडलाइन देने के साथ-साथ उनसे साइबर अपराधों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की.

करियर में ज्यादा फोन का इस्तेमाल बन सकता है बाधा
एडीजी राजीव कृष्ण ने छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों और युवाओं को अपने करियर पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है. फोन का ज्यादा इस्तेमाल करियर में बाधा बन सकता है इसलिए फोन का उतना ही इस्तेमाल करें, जितनी जरूरत हो.

छात्र चुनें सही करियर
राजीव कृष्ण ने कहा कि छात्रों को 12वीं की पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान देने की जरूरत है. बारहवीं तक आते-आते छात्रों को यह तय कर लेना चाहिए कि उनको किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है. सफलता के लिए स्मार्ट तरीके से पढ़ाई बेहद जरूरी है. छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर के आगे बढ़ने का प्रयास करें. अपना आकलन समय-समय पर करते रहें. इसके अलावा, वो अपने रूचि का कार्यक्षेत्र चुनें.

गुरु मंत्र पाकर बच्चों के भी खिले चेहरे
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुखर होकर एडीजी राजीव कृष्ण से सवाल-जवाब भी किया. उन्होंने बढ़ते ट्रैफिक और साइबर क्राइम से जुड़े कई सवाल पूछे. एडीजी ने भी बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बढ़ती ट्रैफिक के पीछे हमलोग ही जिम्मेदार हैं. यह समस्याएं लोगों के सहयोग से ही सुलझेगी.

इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें अपने यूजर व पासवर्ड आईडी को स्ट्रांग बनाने की सलाह दी.

Tags: Agra news, Agra Police, Up news in hindi



Source link