आगरा. कुत्ते की वफादारी की तो सारी दुनिया कायल है. ऐसा ही एक वाकया ताजनगरी आगरा में सामने आया है, जहां एक स्ट्रीट डॉग की वफादरी और प्यार ने सभी लोगों को कायल कर दिया. दरअसल आगरा के जगदीशपुरा के मारुति स्टेट चौराहे के पास रहने वाला एक परिवार किराये का मकान खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा था. यह परिवार एक बैटरी रिक्शा पर सवार होकर दूसरे घर जा रहा था तो उस गली का एक कुत्ते उनके पीछे-पीछे 5 किलोमीटर तक दौड़ता रहा.
दरअसल इस परिवार के बच्चे अपनी गली में रहने वाले इस कुत्ते को अक्सर रोटी खिलाया करते थे. इस कारण कुत्ते उनके साथ काफी हिम मिल गया था. बच्चे भी इस स्ट्रीट डॉग के साथ खूब खेलते कूदते थे. इसी खेल-खेल में उस कुत्ते और बच्चों के बीच दोस्ती का रिश्ता बन गया.
इस बीच बच्चों के पिता ने लोहामंडी में किराये पर दूसरा मकान ले लिया. परिवार अपना सामान भेजकर ई-रिक्शा सेर लोहामंडी की तरफ जा रहा था तो वह कुत्ता भी करीब 5 किलोमीटर तक लगातार रिक्शे के पीछे पूरी शिद्दत से दौड़ता रहा और अंत तक परिवार का पीछा नहीं छोड़ा. आखिर में उस कुत्ते के प्यार की जीत हुई और बच्चों का परिवार भी उसे अपने साथ रखने को तैयार हो गया.
इस बीच उसी रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने बच्चों और स्ट्रीट डॉग की इस दोस्ती को देखकर वीडियो बना लिया. जानवर और इंसान के बीच इस गहरे रिश्ते का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. यह दृश्य देखने वाले सभी लोग भावुक हो गए और जानवर के प्यार की जमकर तारीफ की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Dog video, OMG Video
FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 16:12 IST