10 दिनों में दूसरी घटना:घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, युवक की मौत, दो झुलसे, लाखों के उपकरण भी जले – High Voltage Current Ran In Houses In Azamgarh Youth Died And Two Scorched


घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से गांव में रही हलचल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ जिले के बछवरा गोवर्धनपुर गांव में शुक्रवार को दिन में साढ़े तीन बजे लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य झुलस गए। पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बछवरा गोवर्धनपुर गांव के कई घरों में एलटी लाइन के एचटी लाइन में संपर्क हो जाने के चलते हाईटेंशन करंट दौड़ गया। जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरणों में शार्ट सर्किट होने लगी। गांव निवासी संतोष राजभर (35) बोर्ड में लगे मोबाइल चार्जर को निकालने गया तो वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पड़ोसी अमन राजभर को एमसीबी गिराते समय करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया। इसके अलावा बगल के ही घर में रहने वाली कंचन हैंडपंप के पास बर्तन धो रही थी। हैंडपंप से मोटर लगा हुआ था। जिसके संपर्क में आने पर कंचन भी झुलस गई। कई अन्य घरों में भी बिजली के उपकरण आदि जल गए।

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- भोजन की थाली के सहारे BJP फिर से जीतेगी



Source link